दिल्ली क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए रेलवे और नगर निगम दिल्ली ने एक बार फिर संयुक्त पहल की है। ‘मच्छर टर्मिनेटर रेलगाड़ी’ का संचालन आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू किया गया।
इस विशेष ट्रेन को दिल्ली के महापौर राजा इक़बाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पुष्पेश रमन त्रिपाठी और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
रेलवे की यह अनोखी पहल, पटरियों के किनारे बने गड्ढों में मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए की गई है। ट्रेन में ट्रक माउंटेड पावर स्प्रेयर को विशेष डिब्बे (DBKM) पर लगाया गया है, जो चलते-चलते पटरियों के दोनों ओर 50 से 60 मीटर तक एंटी-लार्वा स्प्रे करता है।
आज यह रेलगाड़ी नई दिल्ली से आदर्श नगर, बादली होते हुए राठधना तक गई और फिर वापसी की। आने वाले दिनों में यह ट्रेन एनसीआर के अन्य इलाकों को भी कवर करेगी। कार्यक्रम के मुताबिक, 27 सितंबर 2025 तक छह हफ्तों में 12 राउंड पूरे किए जाएंगे।
रेलवे का कहना है कि मच्छरों के पनपने वाले मौसम को देखते हुए हर सप्ताह दो बार छिड़काव किया जाएगा। इससे खासकर रेलवे ट्रैक्स के पास रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
मच्छरों की रोकथाम के लिए रेलवे कॉलोनियों और अपनी जमीन पर भी विशेष कदम उठा रहा है। ओवरहेड टैंकों की सफाई और क्षतिग्रस्त ढक्कनों को बदलने का काम भी लगातार किया जा रहा है।
