नई दिल्ली: आज बिहार पवेलियन में उद्योग विभाग, बिहार सरकार एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट कुंडली, सोनीपत ( NIFTEM -K) के बीच ट्रेनिंग एंड स्कील डेवलपमेंट को लेकर एक एग्रीमेंट साइन किया गया l इस एग्रीमेंट पर उद्योग विभाग, बिहार सरकार के सचिव बी कार्तिकेय धनजी एवं निफ्टेम ( कुंडली, सोनीपत) के निदेशक डॉ. हरिंदर सिंह ओबेरॉय ने हस्ताक्षर किए l एग्रीमेंट साइन करते हुए बी कार्तिकेय धनजी ने कहा कि इस समझौते से बिहार में स्किल एवं प्रशिक्षित युवाओं में बढ़ोतरी होगी और रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे I

बिहार पवेलियन के केंदीय कक्ष में लोक गायिका सोनी चौहान ने अपनी गायिकी से पवेलियन में आने वाले लोगों को जमकर मनोरंजन किया एवं लोगों को अपनी गायिकी से झूमने पर मजबूर कर दिया l बिहार पवेलियन में लोग आज दिन भर उनकी गायकी का आनंद लेते दिखे l
वहीं आज बिहार पवेलियन के बिहार हैंडलूम और हैंडमेड उत्पादों ने लोगों का दिल जीत लिया। पवेलियन में मधुबनी से आई स्टेट अवॉर्डी नाजदा खातून का सिक्की आर्ट ने लोगों को खूब पसंद आ रहा है l यहां पर 100 रुपए का सिक्की आर्ट से बना चूड़ी से लेकर 20 हजार के सिक्की से बना राधा कृष्ण की मूर्ति उपलब्ध है l इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड फॉयल का तिरुपति बाला जी की पेंटिंग, एक लाख का चांदी का मछली एवं छठ मैया को अर्घ देती जूट की डॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैl

बिहार पवेलियन में शिवेश ठाकुर के सिल्वर ज्वेलरी स्टॉल पर एक लाख का चांदी का मछली लोगों को लुभा रहा है l स्टॉल के संचालक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि हमारे स्टॉल पर चांदी के मछली के अलावा पायल, पेंडेंट,बिछिया, चूड़ी, कड़ा, अंगूठी, हार, चेन, मूर्तियां सहित 100 से अधिक आईटम है जसकी कीमत एक हजार से लेकर एक लाख तक है l

पवेलियन में विकास कुमार के जूट उत्पाद के स्टॉल विक्री सृजन पर जूट की बनी छठ मैया को अर्घ देती महिला का जूट की डॉल लोगों को खास पसंद बना हुआ है जिसकी कीमत 550 रुपए है l स्टॉल के संचालक विकास कुमार ने बताया कि मेले में हमने 100 से अधिक जुट के सजावट के सामान एवं घरेलू उपयोग का समान लेकर आया हूं l इनमें प्लांटर, जूट का बास्केट, राधा कृष्ण की मूर्ति, पर्स, की रिंग,गिफ्ट इनवेलप, फाइल फोल्डर आदि प्रमुख है l यहां पर 80 रुपए से लेकर 1 हजार तक के जूट उत्पाद उपलब्ध हैl













