नई दिल्ली: अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पंड्या ने आज केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच अखिल विश्व गायत्री परिवार के रचनात्मक एवं सृजनात्मक वैश्विक प्रयासों पर विशेष चर्चा हुई।
डॉ. पंड्या ने माननीय गृहमंत्री को वर्ष 2026 में आयोजित होने जा रहे जन्मशताब्दी महोत्सव का विशेष आमंत्रण दिया। इस अवसर पर श्री शाह ने गायत्री मंत्र और गायत्री परिवार से अपने दशकों पुराने आत्मीय संबंधों को याद करते हुए, संस्था द्वारा सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं वैश्विक प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
गृहमंत्री ने परम वंदनीया माताजी भगवती देवी शर्मा जी तथा अखंड दीपक की पावन जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों को समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणादायी बताया और आयोजन के सफल होने की शुभकामनाएँ दीं।
साथ ही, डॉ. पंड्या ने 16 सितंबर को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन की जानकारी भी साझा की। इस सम्मेलन में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त एआई विशेषज्ञ एवं शोधकर्ता सहभागिता करेंगे।
