नई दिल्ली, 24 अगस्त 2025 — दिल्ली विधानसभा में आज से दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। यह आयोजन देश के पहले निर्वाचित स्पीकर विट्ठलभाई पटेल के चुनाव की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में शामिल नेता
उद्घाटन सत्र में अमित शाह के साथ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके अलावा देशभर की विधानसभाओं और विधान परिषदों के स्पीकर, उप-सभापति और सभापति भी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
अमित शाह का संबोधन
अमित शाह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूत नींव रखने में विट्ठलभाई पटेल का योगदान ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा और संसद ऐसे मंच होने चाहिए जहां सत्ता और विपक्ष, दोनों ही सार्थक बहस और नियमों के पालन के साथ जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें। इस मौके पर विट्ठलभाई पटेल की स्मृति में स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया।
सम्मेलन का एजेंडा
दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान कई विषयों पर चर्चा होगी, जिनमें शामिल हैं:
स्वतंत्रता आंदोलन और संसदीय संस्थाओं की भूमिका
“भारत: लोकतंत्र की जननी” विषय पर विशेष सत्र
शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की भूमिका
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य देशभर की विधायिकाओं में बेहतर संसदीय परंपराओं और कार्यप्रणाली को साझा करना है।
महत्व
यह सम्मेलन न केवल लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती पर केंद्रित है, बल्कि तकनीकी बदलावों के दौर में संसद और विधानसभाओं की प्रासंगिकता और प्रभावशीलता पर भी विचार-विमर्श का मंच प्रदान कर रहा है।
