ग्रेटर नोएडा वेस्ट ट्रैफिक समस्या से मिलेगी राहत — चार मूर्ति चौक अंडरपास जल्द आंशिक रूप से होगा चालू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रेटर नोएडा। चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक जाम से जूझ रहे वाहन चालकों को जल्द आंशिक राहत मिलने वाली है। निर्माणाधीन अंडरपास की छत (स्लैब) का कार्य लगभग पूरा होने की कगार पर है। इसके बाद वाहनों की आवाजाही इसके ऊपर से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, पूरे अंडरपास का निर्माण कार्य पूर्ण होने में करीब छह माह का समय और लगेगा।Greater Noida STP

मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अंडरपास के निर्माण कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छत का कार्य शीघ्र पूरा कर वाहनों के लिए अंडरपास को आंशिक रूप से खोला जाए, ताकि लोगों को ट्रैफिक से राहत मिल सके। इस दौरान सीईओ ने पैदल चलकर अंडरपास और उसके आसपास के कार्यों का जायजा लिया।

वर्क सर्किल-1 के वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर ने सीईओ को कार्य की प्रगति की जानकारी दी। सीईओ ने सभी सर्विस रोड को दुरुस्त करने और चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही फुटओवर ब्रिज की भी जांच की और उसमें लगी लिफ्ट का नियमित रखरखाव सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने 60 मीटर रोड, 80 मीटर रोड और 130 मीटर रोड का भी जायजा लिया। उन्होंने ऐस सिटी के पास 60 और 130 मीटर रोड को जोड़ने वाली रोड को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। यहां करीब 100 मीटर की दूरी पर भूमि विवाद के चलते कार्य अटका हुआ है। सीईओ ने स्पष्ट किया कि बस-वे का निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाए।

गौरतलब है कि बीते रविवार को प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों और ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया था। उन्होंने चार मूर्ति चौक अंडरपास सहित गौड़ सिटी टू के 12वें एवेन्यू के सामने की रोड और सेक्टर-4 की सड़कों का जायजा लिया था। स्थानीय निवासियों ने उनसे सड़क सुधारने और सेंट्रल वर्ज पर आरसीसी वाल निर्माण की मांग भी रखी थी।Greater Noida STP Project

अब प्राधिकरण की कोशिश है कि निर्माणाधीन अंडरपास और अधूरी सड़कों को जल्द पूरा किया जाए, जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें