इस महोत्सव के आयोजन विदिशा संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभाओं में, 965 ग्राम पंचायतों में, 19 नगर पालिका-नगर परिषदों, और 48 मंडलों में किया जा रहा है।
उद्घाटन के पश्चात 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर को संपूर्ण संसदीय क्षेत्र की सभी आठों विधानसभाओं में टॉर्च रिले निकाली जाएगी।
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत दो प्रमुख खेल – कबड्डी और टेनिस बॉल क्रिकेट – का आयोजन मंडल स्तर, विधानसभा स्तर और संसदीय स्तर तक किया जाएगा।
साथ ही तीन पारंपरिक और लोकप्रिय खेल – रस्साकसी, नींबू दौड़ और म्यूजिकल चेयर – का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर होगा। इसके अतिरिक्त, स्थानीय लोकप्रियता को देखते हुए विदिशा में फुटबॉल, खातेगांव में कुश्ती, इछावर में खो-खो और मण्डीदीप में हॉकी का भी आयोजन किया जा रहा है।
अब तक कुल 37,038 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है
2 नवम्बर से 19 नवम्बर 2025 के बीच ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर और नींबू दौड़ की प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी।
20 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मंडल स्तर की प्रतियोगिताएँ, 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताएँ।
15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक संसदीय स्तर की फाइनल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।












