झारखंड के जामताड़ा जिले में हावड़ा–नई दिल्ली सुपरफास्ट (18184) ट्रेन में बड़ा हादसा टल गया। कालाझरिया रेलवे ट्रैक के पास अचानक ट्रेन की इंजन से जुड़ी तीसरी बोगी में आग लग गई। देखते ही देखते बोगी से धुआँ और लपटें उठने लगीं, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेन रोक दी। जान बचाने के लिए यात्री बोगियों से कूद पड़े। मौके पर मौजूद रेलवे स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाने की कोशिश की और करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद लपटों पर नियंत्रण पाया गया।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में आग लगने की वजह बोगी के अंडर-गियर से निकली चिंगारी बताई जा रही है। फिलहाल ट्रेन को जामताड़ा स्टेशन पर रोका गया है और पूरी जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई।रे
रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही है।
