पटना में BPSC TRE 4 अभ्यर्थियों का हंगामा, सीटें बढ़ाने की मांग पर कई गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। BPSC TRE-4 परीक्षा में अधिक पदों की मांग को लेकर मंगलवार को हजारों शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर आए। अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग 1.20 लाख पदों का नोटिफिकेशन जारी करे और नियुक्तियों की संख्या बढ़ाई जाए।

शुरुआत में 1.20 लाख सीटें, अब सिर्फ 27 हजार

पहले TRE-4 भर्ती के लिए 1 लाख 20 हजार पदों का प्रस्ताव था, लेकिन अब यह घटाकर सिर्फ 27 हजार पदों तक सीमित कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने STET पास अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती में शामिल करने का निर्णय लिया हैअभ्यर्थियों की सबसे बड़ी नाराजगी है कि सीटों की संख्या घटाकर सिर्फ 27 हजार कर दी गई , अभ्यर्थियों का कहना है कि: सीटों में बड़ी कटौती उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। STET अभ्यर्थियों को शामिल करने से प्रतियोगिता और ज्यादा बढ़ जाएगी। इन्हीं कारणों से आज पटना में भारी प्रदर्शन और हंगामा हुआ….

प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ गए और पुलिस व अभ्यर्थियों के बीच झड़प हो गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की। कई अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया गया। इस पूरे बवाल के बीच शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बयान सामने आया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि TRE-4 के बाद ही TRE-5 की परीक्षा होगी। उन्होंने कहा…..

शिक्षा मंत्री का बयान

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि TRE-4 के बाद ही TRE-5 की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि अब तक करीब ढाई लाख शिक्षकों की नियुक्ति BPSC के माध्यम से हो चुकी है और TRE-4 के जरिए 26 हजार से ज्यादा नियुक्तियां की जाएंगी। विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें